लौरिया प्रखंड के दनियाल परसौना पंचायत में कराई गयी जांच, गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों पर होगी सख्त कार्रवाई

लौरिया प्रखंड के दनियाल परसौना पंचायत में कराई गयी जांच, गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों पर होगी सख्त कार्रवाई
सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभुकों को हर हाल में करें लाभान्वित: जिलाधिकारी
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश
योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु एसडीएम एवं बीडीओ लगातार करेंगे समीक्षा एवं अनुश्रवण
पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत जिले में क्रियान्वित सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को हर हाल में मुहैया कराई जाए। इस कार्य में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि अपात्र लाभुक किसी भी परिस्थिति में सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं ले पाएं। उनके द्वारा आवेदन पत्रों के साथ संलग्न किए जाने वाले कागजातों की गहन जांच पूर्व में ही कर ली जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन अपेक्षाकृत कम है। इसे मिशन मोड में पूर्ण किया जाए ताकि सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न सहायता राशि से पात्र लाभुक लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना अंतर्गत दुर्घटना, हत्या, आपराधिक, प्राकृतिक आदि घटना में मृत व्यक्ति के निकटस्थ व्यक्ति को सहायता राशि प्रदान की जाती है। आपदा या किसी अन्य योजना का भुगतान होने के अतिरिक्त भी पात्र व्यक्ति को सहायता राशि प्रदान की जा सकती है। इस योजना अंतर्गत प्रगति अत्यंत ही कम है। इस योजना का लाभ संबंधित पात्र व्यक्ति को अविलंब देना सुनिश्चित किया जाए। वहीं कबीर अत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत बीपीएल परिवार के सदस्य की मृत्युपरान्त अन्तेष्टि कार्य हेतु अनुदान राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का क्रियान्वयन भी अपेक्षाकृत कम है। इसी तरह राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना तथा वृद्वजन, विधवाओं एवं दिव्यांजनों के लिए संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन कम है। उन्होंने कहा कि उक्त सभी योजनाओं का क्रियान्वयन मिशन मोड में कराना सुनिश्चित किया जाए तथा पात्र लाभुकों को हर हाल में उक्त सभी योजनाओं का लाभ मुहैया कराई जाय।
उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पोर्टल के विभिन्न चरणों में लंबित आवेदनों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें तथा अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम एवं बीडीओ को उक्त कार्यों की लगातार समीक्षा तथा अनुश्रवण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।
वरीय उप समाहर्ता-सह-सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुभाषिणी प्रसाद द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के आलोक में लौरिया प्रखंड के दनियाल परसौना पंचायत में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत आच्छादित विभिन्न लाभुकों की जांच की गई । जांच के क्रम में कुछ गड़बड़ी पाई गई है। कतिपय मामलों में कागजातों के साथ हेराफेरी कर सामाजिक सुरक्षा योजना के विभिन्न योजनाओं का लाभ अपात्र लाभुकों द्वारा लिया गया है। इस संदर्भ में सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अपात्र लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों सहित इस कार्य में संलिप्त अन्य कर्मियों को अविलंब चिन्हित कर विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जाए।