बगहा पुलिस जिला

लौरिया टोल प्लाज़ा का हुआ उदधाटन ।

लौरिया टोल प्लाज़ा का हुआ उदधाटन ।

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया से बगहा मुख्यमार्ग एनएच 727 के टोल प्लाजा का विधिवत उदघाटन पण्डित घनशयाम के वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा उपरांत रेंचो इंफ्रा डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड के मालिक हरिकृष्ण शर्मा ने नारियल फोड़कर किया। उदघाटन के पश्चात एनएच 727 से गुजरने वाली गाड़ियों से टोल टैक्स की वसुली प्रारंभ हो गई। फार्म के मालिक श्री शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे आथोरीटी के निर्धारित दर के अनुसार हल्के, भारी वाहन ओवर लोड गाड़ियों की अलग टैक्स तय है। टोल टैक्स के बीस किलोमीटर के दायरे में सभी लोकल गाड़ीयां के लिए मासिक शुल्क जमा कर पास बनवाने के लिए कहा गया है। नेशनल हाइवे पर अब हर गाड़ियों को टैक्स देने होंगे। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस अग्निश्मनमन सेवा के अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (ऑथोरिटी) के नियम के तहत छूट व वसूली का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर प्रबंधक अभिमन्यु शर्मा, धीरज पांडेय व बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे। बुधवार को पहले दिन की वसुली में मोटर वाहन चालकों से टोल टैक्स वसुला गया। लौरिया-बगहा मुख्य मार्ग में विसुनपुरवा के पास टोल प्लाजा उदघाटन हुआ, अब फ्री में एनएच 727 पर नहीं दौड़ेंगी गाड़ियां। टोल टैक्स अब प्रत्येक छोटी बड़ी गाड़ीयों को देने होंगे टोल टैक्स। एनएच 727 के विसुनपुरवा टोल प्लाजा पर चार काउंटर बनाए गये है। बेरीयर तथा आवश्यक चीजों की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। विसुनपुरवा टोल प्लाजा का टेंडर रेनचो इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। इसकी जानकारी टोल प्लाजा प्रबंधक हरिकृष्ण शर्मा ने दी। कार जीप तथा अन्य हल्के वाहनों को तीस रुपये एकल, प्रतिदिन के लिए चालीस रुपये तथा पश्चिम चंपारण के वाहनों के लिए पंद्रह रुपये निर्धारित है। मोटरयान या मिनी बस के लिए पैंतालीस रुपये, पश्चिम चंपारण के वाहनों के लिए पच्चीस रुपये, बस या ट्रक दो धुरी वाले को एकल पंचानबे रुपये, एकल पश्चिम चंपारण के वाहनों के लिए पैंतालीस रुपये, तीन धुरी वाणिज्यिक यान के लिए एक सौ रुपये, भारी बाहनो के लिए एक सौ अस्सी रुपया तथा पश्चिम चंपारण के लिए नब्बे रुपये, क्षेत्रीय लोगों जिनका घर टाल टैक्स केन्द्र के बीस किलोमीटर के दायरा वाले लोगो को मासिक शुल्क दो सौ पचहत्तर रुपये निर्धारित है जो प्रतिमाह देय होगे‌।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button