बगहा पुलिस जिला
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंर्तगत मानचित्र बनाकर किया गया जागरूक
न्यूज़ 9 : बगहा (चौतरवा) से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहुअरवा कांटा चौतरवा के प्रांगण में सभी ग्रामीण जनता एवं विद्यालय के बच्चों के बीच में स्वच्छता से जुड़ी मानचित्र बनाकर लोगों व बच्चों को जागरूक किया गया। वही स्वच्छता से जुड़ी तमाम बातों को बताते हुए खुले में शौच ना करने के फायदे एवं खुले में शौच करने के नुकसान से सम्बंधित एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई के बारे में विशेष जानकारियां दी गयी। मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखण्ड समन्वय क घनश्याम राम,राज्य साधन सेवी गुड्डू कुमार बैठा, शिक्षक प्रदीप कुमार मिश्र एवं वाजिद अली एवं स्वच्छग्रही राजकुमार तिवारी, प्रमोद कुमार राम सहित तमाम छात्र छात्रा व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
