लोजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने राकेश

लोजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने :-राकेश
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

लोक जनशक्ति पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह पूर्वी चंपारण के प्रभारी पद पर राकेश कुमार को मनोनीत किया गया है। राकेश कुमार नगर के पियूनी बाग मोहल्ले के निवासी हैं। यह मनोनयन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता ने किया है। नियुक्ति के लिए श्री कुमार ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे तथा संगठन को मजबूत कर लोजपा को अधिक सशक्त करने का प्रयास करेंगे ।बधाई देने वालों में प्रदेश महासचिव विश्वनाथ कुशवाहा, जिला अध्यक्ष मनजीत वर्मा, दलित सेना के जिला अध्यक्ष कृष्णा पासवान, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, प्रेमचंद्र हाजरा मृत्युंजय सोनी, रविंद्र ठाकुर, शेख रियाज, रामाकांत साह, विक्रमा ठाकुर, विश्वनाथ पासवान, दिवाकर सहाय, नूतन श्रीवास्तव,राज सिंह राठौर, शाहिद परवेज, समर सिंह राठौर, लिटिल तिवारी आदि शामिल रहे।