लॉक डाउन की उड़ी धज्जियां*
*शिक्षा विभाग के द्वारा भी नहीं की गई थी सोशल डिस्टेंसिंग की कोई वैवस्था*
*हड़ताल ख़तम होने के बाद आवेदन देने पहुंचे थे शिक्षक*
*कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार ने लॉक डाउन किया है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके पर आज लॉक डाउन 3 में तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई*
*मामला बी आर सी नरकटियागंज का है लगभग शाम के 3बजे*
*शिक्षकों के द्वारा उड़ाई गई लॉक डाउन की धज्जियां*
न्यूज़ 9 टाइम्स:सिकटा से तौकिर आलम की रिपोर्ट:-
नियोजित शिक्षकों के हड़ताल खत्म होने के बाद नरकटियागंज बीआरसी में योगदान देने के लिए शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
कमाल की बात तो तब दिखी जबकि महामारी का शक्ल अख्तियार कर चुके कोरोना (Corona) को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और सख्त हिदायत दिया है कि घर में रहें सुरक्षित रहें_ जरूरत पर ही घर से निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का तो हर हाल में पालन करें बावजूद इसके खुलेआम सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ती नजर आयी हैं ।
दरअशल जैसे ही हड़ताल खत्म होने के बाद आदेश हुआ की आवेदन देकर शिक्षक अपना योगदान दे सकते है तभी सैकड़ो की संख्या में शिक्षकों की जमावड़ा बीआरसी नरकटियागंज में लग गई। जिससे लॉक डाउन के नियमों की धज्जिया शिक्षा देने वाले शिक्षकों ने जमकर उड़ाई।लॉक डाउन को लेकर सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन भी विभाग के द्वारा नहीं कराया गया।
वही लोगो ने बताया कि जब शिक्षक ही नियमों का उललंघन करने लगे तो समाज मे क्या सन्देश जाएगा वही शिक्षा विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का कोई भी इंतजाम नहीं था जिस कारण सभी शिक्षक ऐसे भीड़ के रूप में दिखे जैसे कि लॉक डाउन समाप्त हो गया है जबकि लॉक डाउन 3 में पहले से भी ज्यादा सावधानी कि जरूरत है और सख्त हिदायत भी सरकार के द्वारा दिया गया है !