पश्चिम चंपारण

#लाॅक_डाउन_होने_के_बावजूद_भी_सागर_पोखरा_के_स्थानीय_लोग_मरी_मछलियों_के_दुर्गंध_के_कारण_बैठे_धरना_पर

#लाॅक_डाउन_होने_के_बावजूद_भी_सागर_पोखरा_के_स्थानीय_लोग_मरी_मछलियों_के_दुर्गंध_के_कारण_बैठे_धरना_पर

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिला में ऐतिहासिक सागर पोखरा में मरी मछलियों के दुर्गंध से स्थानीय लोगों की परेशानी होने के कारण और ठेकेदार द्वारा सड़ने लगी मछलियों को त्वरित नहीं निकलवाने से त्रस्त लोग पचासों की संख्या में सागर पोखरा स्थित मुख्य मार्ग जो कि डीएम कोठी से सोवा बाबू चौक को जाती है उसे जाम करते हुए धरने पर बैठ कर लाॅक डाउन का मजाक बना दिया। हमारे ब्यूरो चीफ आशुतोष कुमार बरनवाल को जब इसकी सूचना मिली ।दो

तब वो मौके पर पहुंच कर लोगों को सड़कों से कोरोना वायरस के मद्देनजर हटने को कहा। परन्तु उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हम बाद में मरेंगे पहले हम मछलियों के सड़ने के दुर्गंध से होने वाले महामारी से मर जाएंगे। हमने उन्हें धारा 144 का भी जानकारी दिया जिसपर उनके द्वारा जेल जाना मंजूर किया पर धरना से हटने से मना किया गया।

हमारे ब्यूरो चीफ ने नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर जी को सूचना दिया। उसके पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी सदर बेतिया और पुलिस अधीक्षक बेतिया को फोन किया परन्तु उन्होंने फोन रिसिभ नहीं किया। सूचना के हस्तांतरण होते ही जिलाधिकारी कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विधानंद पासवान, अपर समाहर्ता नंद किशोर प्रसाद और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए और तुरंत धरना से हठने का फरमान अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने दिया परन्तु जब धरना का नेतृत्व कर रहे अजय गिरी जी ने मछलियों के हटने तक नहीं हटने को कहा तो एसडीएम साहब क्रोधित होकर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दिया।

और हल्का बल का प्रयोग करने का प्रयास करने की कोशिश करना चाहा ही था कि सभी धरना-प्रदर्शन करने वाले पतली गली से भागना शुरू कर दिया।
इस तरह आज एक बड़ी महामारी वाली समस्याओं को फैलने से जिला प्रशासन ने अपने रूख से रोक लिया।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button