Breaking Newsडेली शेयरपश्चिम चंपारणमुख्य खबरे

लाॅक डाउन लगाने का मकसद क्या? सख्त क्यों नहीं है जिला प्रशासन? लाॅक डाउन में वाहनों की जाम कैसे?

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #मीशु_कुमार की रिपोर्ट :-
बिहार में कोविड 19 के बढ़ती संख्या के कारण लाॅक डाउन राज्य के सभी जिलों में लगाया गया है। इसे पूर्ण रूप से सख्ती से लागू करवाने के लिए जिला प्रशासन को पालन कराने की जिम्मेदारी दी हुई है।
पश्चिम चम्पारण में जिला प्रशासन के नरम रूख का फायदा जिला के हठी लोग उठा रहे हैं। सिर्फ नाम के लिए लाॅक डाउन की घोषणा करके ही अपनी कर्त्तव्यों का निर्वहन कर लिया गया है। प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के लिए सख्ती नहीं बरतने के कारण ही आज बेतिया में सैकड़ों वाहनों की जाम लग रही है।
कुछ तो आवश्यक कारणों से आए होंगे पर सभी आवश्यक कार्य से आएं हो यह हो नहीं सकता है।
जिला प्रशासन अपने पेज और विभिन्न समाचारों के जरिए लोगों को घर में रहने की निवेदन करते हैं। परन्तु जनता उनके निवेदन को अनदेखी कर देती है। जिसके कारण जिला प्रशासन भी अपनी सख्ती को भूल कर जनता को उसके स्वयं के हाल पर ही छोड़ देना चाहती है।
आज यदि जिला प्रशासन सख्त नहीं होगी तो चम्पारण को संक्रमित होने से कोई भी नहीं बचा सकता है।
या फिर लाॅक डाउन को हटा दें ताकि लाॅक डाउन और कर्फ्यू का मजाक बनना ही रूक जाएं।
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button