Breaking Newsडेली शेयरपश्चिम चंपारणमुख्य खबरे
लाॅक_डाउन_पालन_कराने_सड़कों_पर_निकले_पदाधिकारी,मोटरसाइकिल _सवारों_की_काटी_चालान

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #मीशु_कुमार की रिपोर्ट :-
बेतिया शहर के समाहरणालय चौक पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर विद्यानंद पासवान के नेतृत्व में अधिकारी गणों ने सघन जांच चलाया ।और दर्जनों मोटरसाइकिल सवारों को रोक कर जांच भी किया गया। इसमें कागज, हेलमेट एवं मास्क इत्यादि की जांच की गई ।सवारों में कमी पाए जाने पर कई मोटरसाइकिल वालों के चालान काटे गए।