पश्चिम चंपारण

#लाॅक_डाउन_को_सख्ती_से_लागू_करने_को_निकले_प्रशासन

#लाॅक_डाउन_को_सख्ती_से_लागू_करने_को_निकले_प्रशासन
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

पश्चिम चम्पारण के बेतिया नगर में अभी भी बेतिया के लोग कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नहीं है। सोशल मीडिया में जैसे कोरोना को मजाक बनाकर रखा है वैसे ही वास्तविक जीवन में भी कोरोना को मजाक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
कोरोना की भयानकता को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकारों ने लाॅक डाउन और कर्फ्यू का सहारा लेकर सख्ती से लोगों को घर में रहने का निर्देश भी दे दिया है इसके बावजूद लोग अपनी हठी स्वभाव को दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसी मनमौजियों से निपटने के लिए बेतिया नगर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर पंकज रावत एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर विधानंद पासवान के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर के साथ पर्याप्त पुलिस बल के जवानों के साथ राज्य सरकार के द्वारा जारी लाॅक डाउन की सख्ती से निपटने के लिए सड़कों पर उतर कर लोगों को वापस घरों में जाने का निर्देश देते नजर आएं।
प्रेम से समझाने पर भी लोग उनकी बातों को अनदेखी करना शुरू किये तो फिर उन्होंने जब सख्त भाषा से लोगों को डांटना शुरू किया तब लोग दुबकना शुरू किए।
कुछ हीरो जैसे युवकों के चौक चौराहों पर मटर गश्ती करते देख उनको भी खदेड़ना शुरू किया। इस तरह के कार्यवाही से स्पष्ट है कि जनता अभी भी कोरोना से सहमी नहीं है और इसकी विभत्सता से अपने और समाज को बचाने का प्रयास नहीं करना चाहती है। वो स्वयं भी संक्रमित होंगे और दूसरों को भी करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर बेतिया व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दोनों ने ही एक बार फिर जनता से घरों से अनावश्यक निकलने से परहेज करने का निवेदन किया है ताकि किसी भी कानूनी कार्यवाही का सामना खामाख्वाह किसी को भी ना करना पड़े। क्योंकि प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए यह कदम उठा रही है ना कि आपको परेशान करने के लिए।
न्यूज9 टाइम्स भी आप सभी से प्रशासन के निवेदन को मानने का विशेष अनुरोध करता है। बेवजह घरों से ना निकले और अपना व परिवार को सुरक्षा प्रदान करें।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button