लाश से पैसा वसूली करने का मामला प्रकाश में आया बेतिया के आस्था हाॅस्पिटल

लाश से पैसा वसूली करने का मामला प्रकाश में आया बेतिया के आस्था हाॅस्पिटल
न्यूज़ 9 टाइम्स : बेतिया से कुंदन पांडेय की रिपोर्ट :-
पश्चिमी चंपारण के बेतिया खिरियाघाट स्थित डाॅ०अंजनीकुमार के आस्था हाॅस्पिटल जहां बानूछापर वार्ड 10 के सुरेश राम पिता बहादुर राम सांस लेने में दिक्कत का इलाज कराने 25/11/2019 को निजी क्लिनिक आस्था में भर्ती हुआ। परिजनों ने बताया।
कि रात्री में तक्लीफ होने पर डाॅक्टर साहब बुलाते रहे लेकिन डाॅ०आये नही और कंपाउंडर साहब बताते रहे की मरीज ठीक-ठाक है जहां डाक्टर एवं स्टाफ द्वारा पैसा लेने के बाद लापरवाही करने से मरीज रात्री 2:00बजे मृत्यु हो गई। लेकिन परिजनों को मरीज से मिलने नहीं दिया गया और सुबह में परिजनों को बुला कर पैसा लेने के बाद बताया गया कि मरीज की स्थिति ठीक नहीं है पटना ले जाए लेकिन जब मरीज सामने आया तो परिजनों के होश उड़ गए।
क्यो की मरीज मर चुका था । परिजनों ने बताया कि जात-पात के भेद भाव के साथ इलाज किया गया और पैसा भी लिया गया।जब लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जाने के क्रम में कंपाउंडर द्वारा विडियो बनाया जाने लगा तब परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और जम कर बवाल हुआ और पत्थर बाजी भी हुआ।
जिसमे खडा एम्बुलेंसBR 22 PA 2694 का शीशा टूट गया खबर मिलते ही नगर थाना, जगदीशपुर थाना, बैरिया थाना एवं नौतन थाना पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया यह कोई नई बात नहीं है।
ऐसी घटना बहुतों बार हो चुका है और डॅाक्टर के गुर्गों द्वारा पिटाई भी किया गया है।