पश्चिम चंपारण

लाल बाजार चौक पर मरवाडी युवा मंच द्रारा RO एवं कूलिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया जो कई बहुत ही सराहनीय कार्य है : गरिमा देवी सिकारिया

लाल बाजार चौक पर मरवाडी युवा मंच द्रारा RO एवं कूलिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया जो कई बहुत ही सराहनीय कार्य है : गरिमा देवी सिकारिया

न्यूज़ 9 : बेतिया से कुंदन पाण्डे की रिपोर्ट : सभापति गरिमा देवी सिकरिया के द्वारा आज सुबह 9 बजे लाल बाजार चौक पर मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से आम लोगों के लिए लगाए गए ठंडे पानी का RO एवं कूलिंग प्लांट से युक्त प्याऊ का उद्घाटन किया गया। सभापति ने मंच को धन्यवाद देते हुए कहा कि मारवाड़ी वाचनालय में लगे इस ठंडे पानी के प्याऊ से आम नागरिकों को इस गर्मी में काफी राहत मिलेगी। इतने बड़े पुण्य के कार्य मे भी भागीदारी किस्मत से ही मिलती है। साथ ही सभापति एवं मंच के अधिकारियों के बीच वाचनालय में बैठकर योग दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा 21 जून को नजरबाग में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की। सभापति द्वारा बताया गया कि शहर में डोर टू डोर कचरा के उठाव का कार्य काफी वार्डो में शुरू हो चुका है, परंतु नागरिको के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कचरा ले लेने के बाद भी सड़क पर कचरा फेंका जा रहा है, जो दंडनीय है। नगर परिषद के द्वारा जल्द ही नुक्कड़ नाटक के द्वारा नागरिकों को सड़क एवं नालो में कचरा न डालने के लिए और भी जागरूक किया जाएगा अतः सभापति ने मंच के सदस्यों से अनुरोध किया कि मंच के सभी सदस्य जागरूकता अभियान चलावें ताकि नागरिक डोर टू डोर कूड़ा उठाव होने के बाद कचरा सड़क या नालो में नही गिरावे। सभापति ने मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, सचिव अर्पित केशान, कोषाध्यक्ष नवीन जोशी, अमित लोहिया,रवि सिंघानिया, तेजस्वी सोमनी आनंद सिंघानिया,सुमित रूंगटा, रचित केशान, भरत अग्रवाल विक्की केशान, पल्लव केशान, अनिल तुलस्यान निशांत शर्मा, राहुल सरार्फ आदि लोगों को प्यासे को पानी पिलाने जैसे पुण्य कार्य में भागीदारी के लिए पुनः धन्यवाद दिया।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button