लम्बे वक्त से बंद चल रहा नरकटियागंज उप शास्त्री महाविद्यालय का खुला ताला, फिर रौशन होगा संस्कृत महाविद्यालय का प्रांगण

लम्बे वक्त से बंद चल रहा नरकटियागंज उप शास्त्री महाविद्यालय का खुला ताला, फिर रौशन होगा संस्कृत महाविद्यालय का प्रांगण
न्यूज़ 9 : नरकटियागंज से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः नरकटियागंज एसडीएम के आदेश से नरकटियागंज के उप शास्त्री महाविद्यालय का खोला गया ताला। ताले खोलकर कमरे मे रखे सभी संबंधित उपस्कर एवं अभिलेखों की इन्वेंटरी तैयार किया गया। 11 फरवरी के बैठक में लिया गया था निर्णय की ताला खुलने के बाद वर्तमान प्राचार्य को हस्तगतकरण करने का आदेश एसडीएम ने दिया। जल्द ही 2017-19 के छात्र छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। वही वर्तमान सचिव अनिल मिश्रा ने बताया कि पूर्व सचिव और शिक्षकों के चलते ही परेशानी की स्थित उतपन्न हुआ था। अब ये महाविद्यालय का विकास कार्य होगा और विधार्थीयों के लिए अच्छा शैक्षणिक व्यवस्था किया जाएगा।