रोड एक्सीडेंट में चैनपटी के निवासी भारतेंदु सिंह (शिक्षक) की मौत

रोड एक्सीडेंट में चैनपटी के निवासी भारतेंदु सिंह (शिक्षक) की मौत
न्युज 9 टाइम्स : गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट : जिले में रोड एक्सीडेंट की आज दूसरी घटना है जहां सुबह-सुबह दानापुर मे एक महि ला की पिक अप वैन के द्वारा ठोकर मारने से मौके पर ही मौत हो गई वही चैनपट्टी के निवासी भारतेंदु सिंह जो एक शिक्षक थे अपने ही गांव के सामने रोड क्रॉस कर रहे थे तभी एक दील्ली नंबर की कार द्वारा ठोकर मार दीये जाने से उनकी भी मौके पर मौत हो गई।हालाकि कार चालक को स्थानीय लोगों ने पीछा कर बंजारी स्टैंड के पास में पकड़ लिया तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार चालक को हिरासत में ले लिया
जैसे भारतेंदु सिंह की बॉडी सदर हॉस्पिटल में पहुंची उसी वक्त माझा थाना के निवासी एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी उसकी भी बॉडी सदर हॉस्पिटल में पहुंची थी बॉडी पोस्टमार्टम को लेकर हॉस्पिटल कर्मियों से परिजनों का विवाद हो गया और हॉस्पिटल में खूब हंगामा भी हुआ स्वास्थ कर्मी हॉस्पिटल छोड़कर भाग गए फिर प्रशासन द्वारा समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ और आगे की कार्रवाई की गई।