Breaking News
रेल दुर्घटना से अज्ञात व्यक्ति की मौत, शव की अब तक नहीं हुई पहचान

रेल दुर्घटना से अज्ञात व्यक्ति की मौत, शव की अब तक नहीं हुई पहचान
न्यूज 9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट : पश्चिम चम्पारण के बेतिया नरकटियागंज रेलवे मार्ग के कुमार बाग किमी210/4-5 के पास एक अज्ञात व्यक्ति की रेल दुर्घटना से मौत होनी की सूचना मिली।
सूचना पाकर रेल पुलिस बेतिया के पदाधिकारी पहुंचे परन्तु मृतक के पास कोई भी पहचान पत्र और मोबाइल या अन्य पहचान हेतु कोई भी आधार वस्तु नहीं था जिससे उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। हालांकि रेल पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया है।
शव के पहचान के लिए रेलवे पुलिस ने अपना मोबाइल नम्बर 9473197607 जारी किया है और पहचान होने पर सूचित करने का निवेदन किया है।