रेलवे प्रवेशिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में A द्वारा छ: दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

रेलवे प्रवेशिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में A द्वारा छ: दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 7 दिसंबर 2019 को छ: दिवसीय टीम ए के द्वारा रेलवे प्रवेशिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज के छात्राओं के लिए चलाए जा रहे आत्मरक्षा के प्रशिक्षण का समापन हुआ। यह कार्यक्रम देश भर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को देखते हुए 360 रिसर्च फाउंडेशन की इकाई टीम ए के द्वारा कराया जा रहा था। समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका श्रीमती रश्मि वर्मा, टीम ए के निदेशक श्री प्रदीप सर्राफिम, रेलवे प्रवेशिका विद्यालय के प्राचार्य श्री सरोज कुमार समेत अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में टीम ए की स्थापना और इसके उद्देश्य पर चर्चा करते हुए 360 रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष सुधांशु कुमार शेखर ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके दर्जनों छात्राओं ने दुश्मन के पकड़ में आने के बाद बचने के तरीकों का प्रदर्शन करते हुए इस प्रशिक्षण को जीवन रक्षक बताया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि वर्मा ने बताया कि लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तत्वों को “ह्यूमन बम” के नाम से पुकारा जाए तथा इस प्रकार की गतिविधि करने वाले लोगों के परिवार को भी सामाजिक रूप से बहिष्कृत किया जाए तभी हमारे समाज में परेशान करने वाले तत्व कोई गलत काम नहीं करेंगे।
टीम ए के निदेशक श्री प्रदीप सर्राफिन ने टीम के सदस्यों में जोश भरी और भविष्य में भी टीम से सहयोग की विश्वास दिलाई।
श्री सतीश पांडेय, श्री राजू डे, श्रीमती स्वाति स्निग्धा, श्री अजय दुबे, श्री नंदकिशोर कुमार समेत टीम ए के सदस्य अनिल कुमार, सन्नी कुमार, सागर कुमार समेत विद्यालय की सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।