Breaking Newsडेली शेयरपश्चिम चंपारण

रिहायशी क्षेत्रो मे मगरमच्छ को दिखाई देने से लोगों में दहशत

न्यूज9टाइम्स:रामनगर से डी एन शुक्ला की रिपोर्ट

आयेदिन वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के वन प्रमंडल 2 से सटे रिहायशी क्षेत्रो में वन्यजीवों के निकलने से
ग्रामीणों में डर बना हुआ है। मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के 3आरडी चौक के समीप विजय पुर मोहल्ला के ग्रामीण सड़क पर गंडक नदी के त्रिवेणी कैनाल से निकलकर एक मगरमच्छ जा पहुंचा। सड़क पर टहल रहे कुछ ग्रामीणों ने देखा।देखते हीं ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।आनन फानन में डरे सहमे कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाल्मीकि नगर वन कार्यालय को दी। सूचना पर त्वरित कार्यवाइ करते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसाद ने वनकर्मियों की टीम को वनपाल विजय पाठक के निगरानी घटनास्थल पर भेज दिया।घटना स्थल पर पंहुच घंटों मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने लगभग 8 फीट लंबे मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर प्रसाद ने बताया की मगरमच्छ को रेस्क्यू के उपरांत नारायणी गंडक नदी में छोड़ दिया गया।साथ हीं ग्रामीणों से आग्रह की गई है कि नदी में बारिश होने के कारण जल स्तर में बढ़ोतरी होने से जल प्राणी किनारे के तरफ आ कर बाहर निकल जाते हैं इससे सावधान रहने की जरूरत है।इस तरह की घटना होने पर तुरन्त वन कार्यालय को इसकी सूचना दें।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button