बगहा पुलिस जिलामथुरा

राष्ट्र सचेतक सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रो•अरविंद नाथ तिवारी।

राष्ट्र सचेतक सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रो•अरविंद नाथ तिवारी।

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

हिन्दी भाषा के उन्नयन, समग्र लेखन, पत्रकारिता, सांस्कृतिक, सामाजिक व साहित्यिक उत्कृष्ट सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार प्रोफेसर अरविंद नाथ तिवारी को राष्ट्र सचेतक सम्मान से सम्मानित किया गया है । वाल्मीकिनगर की तपोभूमि व गाँधी जी के कर्मभूमि चम्पारण के बगहा में जन्मे वरिष्ठ पत्रकार प्रो•अरविंद नाथ तिवारी को कलावती तौलेराम साहित्यिक विकास समिति, पीलीभीत द्वारा यह सम्मान विगत 15 अगस्त 2020 के पुनीत अवसर पर प्रदान किया गया है। प्रोफेसर अरविंद नाथ तिवारी बिहार के चम्पारण के जाने-माने पत्रकार हैं। जो चम्पारण, बिहार और देश के ज्वलंत और समसामयिक मुद्दों पर लगातार अपनी कलम चलाते रहें है । जिनके आलेख और सम्पादकीय देश के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहें हैं। प्रोफेसर श्री तिवारी को पहले भी बिहार और उत्तर प्रदेश के कई मंचों से सम्मानित किया जा चुका है। पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए बिहार के भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ जयपुर,वीरभाषा हिन्दी साहित्यपीठ मुरादाबाद,पर्यावरण संरक्षण मंच बिहार,लोक कल्याण विकास मंच बिहार बगहा,नारायणी प्रेस क्लब बिहार बगहा,जिला पत्रकार संघ बिहार बेतिया,युवा संसद चम्पारण बिहार, बौद्ध बिहार रतनमाला से सम्मानित हो चुके हैं। इनको वीरभाषा हिन्दी साहित्यपीठ मुरादाबाद ने ‘ ज्ञान रत्न ‘ , नारायणी प्रेस क्लब बिहार ने ‘ देवर्षि नारद रत्न ‘ युवा संसद बिहार ने ‘ चम्पारण प्रतिभा ‘ ,स्वरांजलि सेवा संस्थान ने कर्मवीर योद्धा और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने ‘ विशिष्ट सेवा सम्मान ‘ से अलंकृत कर चुका है।इनके द्वारा लिखे गये पुस्तक ‘ प्रश्नगत चम्पारण ‘ ‘ महानायक मंगल पाण्डेय ‘ ‘ गायत्री ध्यान साधना ‘ ख्यातिप्रद है।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button