*राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो मैंनाटांड़ के मीडिया अधिकारी बने मोसाहेब अहमद*

*राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो मैंनाटांड़ के मीडिया अधिकारी बने मोसाहेब अहमद*
न्यूज9 टाईम्स:मैनाटांड़ से *मोसाहेब_अहमद* की रिपोर्ट।
बिहार के पश्चिम चम्पारण मैंनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र के मोसाहेब अहमद को मीडिया अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया,समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ कर समाज में जितना भी भ्रस्टाचार हो रहा हैं,जिससे वो देखकर निर्णय लिए हैं, कि समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा अपना योगदान देकर समाज में किसी तरह के भ्रस्टाचार और अपराध जो हो रहा हैं,उसको दूर करेंगे, मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी माननीय #कुमार_संदीप_सर की अनुशंषा पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष #डॉ_रणधीर_कुमार के द्वारा#ब्लॉक_मीडिया_ऑफिसर_यूथविंग_मैंनाटांड़ जिला –
पश्चिमी_चंपारण बिहार के रूप में मनोनीत किया गया है,उम्मीद है,आप राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उद्देश्यों पर कार्य करते हुए ब्यूरो का नाम गोरावान्वित करेंगे,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (रजि. 0483/2017 मुख्य कार्यालय नई दिल्ली ) नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है एवं मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 ,भारत सरकार के तहत मानवाधिकार की प्रचार -प्रसार एवं रोकथाम के लिए कार्य करता है,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो में आपका स्वागत है हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है,#एनएचआरसीसीबी_राष्ट्रीयकार्यालय।।
*#न्यूज9टाईम्स*