रामनवमी पुजा व चैती छठ में डीजे पूर्णतः रहेंगे प्रतिबंध अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई – थानाध्यक्ष

रामनवमी पुजा व चैती छठ में डीजे पूर्णतः रहेंगे प्रतिबंध अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, होगी कार्रवाई – थानाध्यक्ष
न्यूज 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :-
प चम्पारण जिला के बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी पुजा व चैती छठ व्रत को लेकर शांति समिति की एक बैठक संपन्न की गई। बैठक की अध्यक्षता बथुवरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने की।
बैठक में थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने रामनवमी पुजा व चैत छठ व्रत शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की। कहा कि पुजा में असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि शरारती तत्वों की खैर नहीं होगी।
वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। उन्होंने अफवाह फैलाने वाले लोगों को चेताया , कहा कि वैसे लोगों की खैर नहीं होगी जो समाजिक सौहार्द बिगाडेगें व अफवाह फैलायेगें कार्रवाई तय है। उन्होंने पर्व व त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की बात कहते हुए पुलिस प्रशासन की सहयोग करने की अपील थाना क्षेत्र के लोगों से की।
इस अवसर पर बीबी बनकटवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, दारोगा प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि मुनीब मियां, समाजसेवी सुरेश यादव, जाकिर हुसैन, सतीश पाठक, जमदार सुभाष मांझी, ललित रजक समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल रहे।#news9times