पश्चिम चंपारण
रामनगर वासियों को जाम से कब निजात मिलेगा, प्रशासन का नींद कब खुलेगा
न्यूज़ 9: रामनगर से विकाश कुमार की रिपोर्ट: रामनगर नहर चौक पर हर रोज लग रही जाम से रामनगर वासी और बाहर से आए मुसाफ़िर परेशान ए हाल हैं। बडी बडी गाडियां जाम की वजह हैं, जैसे दिन चढते है जाम की समस्या बढ जाती हैं, जाम मे स्कूली बच्चें पानी पानी के लिए तरस जा रहा है सब, प्रशासन द्रारा जाम से निपटने के लिए कोई प्लान नही हैं, गन्ने के टेलर, ट्रक का सुगर मिल द्रारा कोई व्यवस्था नही किया जा रहा हैं। रामनगर वासियों को इस जाम से कब निजात मिलेगा कब व्यवस्था दुरुस्त कब होगी।
