रानितिक दल के जिला अध्यक्ष, सचिव एव पदाधिकारीगण के सा हुइ अहम बैठक, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कडी कार्यवाही: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

रानितिक दल के जिला अध्यक्ष, सचिव एव पदाधिकारीगण के सा हुइ अहम बैठक, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कडी कार्यवाही: जिला निर्वाचन पदाधिकारी
न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः आदर्श आचार संहिता 2019 को देखते हुए आज दिनांक-25.03.2019 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, डाॅ. निलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित में संपन्न हुआ । बैठक में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का अनुरोध किया गया। लोकसभा चुनाव , 2019 के अवसर पर राजनीतिक दलों के द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले सामग्रियों के दर पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
इस बैठक में अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, व्यय लेखा कोषांग सम्मिलित हुए।