Breaking Newsरांची

राजद सुप्रीमो लालू यादव को बड़ा झटका, रांची हाईकोर्ट ने रिजेक्ट कर दी जमानत याचिका

न्यूज 9 सेंटर डेस्क रांची: 2019 के लोकसभा चुनावों में लालू यादव की धमक देखने को मिलेगी, इसकी संभावनाएं महागठबंधन ने पाल रखी थी. लेकिन रांची हाईकोर्ट ने इन सभी संभावनाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया है. रांची से सबसे बड़ी खबर आ रही है कि राजद सुप्रीमों लालू यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है. रांची हाई कोर्ट ने इस याचिका को रिजेक्ट कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले मे आज रांची हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए लालू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने 4 जनवरी को इस मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. लालू यादव ने चारा घोटाला मामलें में अपनी खराब सेहत को लेकर जमानत याचिका डाली थी. आपको बता दें कि पिछली बार हुई सुनवाई को लेकर लालू के वकील कपिल सिब्बल और उनके छोटे बेटे तेजस्वी ने उम्मीद जताई थी कि लालू यादव को बेल मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कोर्ट के इस फैसले ने तेजस्वी समेत पूरे राजद और महागठबंधन की आशाओं पर पानी फेर दिया है. चारा घोटाले के तीनों मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. दरअसल लालू प्रसाद की ओर से चारा घोटाले के तीनों मामले, चाईबासा, देवघर और दुमका में सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील सह जमानत याचिका दायर की गयी है. याचिका में उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत भी मांगी है. तीनों मामलों में सीबीआई कोर्ट ने उनको दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है. फिलहाल लालू प्रसाद रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं. लेकिन तबीयत खराब होने के चलते वे रिम्स में भर्ती हैं. जहां उनका एक साथ कई बीमारियों का इलाज चल रहा है. बेहतर इलाज के लिए उन्होंने कोर्ट से जमानत मांगी है. इससे पहले हाईकोर्ट से उन्हें बेल मिली थी. तब वे मुंबई जाकर अपना इलाज करवाये थे

राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किल बढी 
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button