पश्चिम चंपारण
राजकीय प्राथमिक विधालय ऊर्दू धुमनगर में सैकड़ो बच्चों को पडा खसरा का टीका : वीरेन्द्र कुमार सिंह
न्यूज़ 9: नरकटियागंज से राहुल बरनवाल की रिपोर्ट : बिहार सरकार खसरा के उन्मूलन और रूबेला के नियंत्रण के लिए जनवरी में अपनें स्कूलों में टीकाकरण अभियान चला रही है। खसरा-रूबेला (एमआर) टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2019 से शुरू हैं जो तीन से चार हफ्ते तक चलाया जायेगा। इसी क्रम में 21 जनवरी 2019 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऊर्दू धुमनगर में खसरा (एम आर) विधालय के सभी बच्चों को खसरा का टीका पडा हैं। न्यूज़ 9 के पत्रकार नें जब खसरा की जानकारी प्राप्त की तो ए एन एम पुनीता कुमारी ने कहा की खसरे का टीका एक ऐसा टीका है जो खसरे की रोकथाम में बहुत प्रभावी है। पहली खुराक के बाद नौ माह से अधिक की उम्र के 85% बच्चे तथा 12 माह से अधिक की उम्र वाले 95% बच्चे प्रतिरक्षित (सुरक्षित) हो जाते हैं।पहली खुराक के बाद जिन बच्चों में प्रतिरक्षा विकसित नहीं होती है, उनमें से लगभग सभी दूसरी खुराक के बाद सुरक्षित हो जाते हैं। जब किसी जनसंख्या में टीकाकरण की दर 93% से अधिक हो जाती है तो आम तौर पर खसरे का प्रकोप नहीं उभरता है। इस योजना को सफल बनाने मे ANM पुनीता कुमारी, अवगणेश रौशनी एवं आशा वर्कर सरीता देवी, मीना देवी और विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जैनब खातून एवं समस्त शिक्षकगण का सहयोग सराहनीय रहा हैं।
