पश्चिम चंपारण
रतनमाला पंचायत के सरपंच पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रतनमाला पंचायत के सरपंच पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल
न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला पंचायत के वर्तमान सरपंच पति मोहन कुंवर को शनिवार के दोपहर स्थानीय सिरसिया बाजार से मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया की अभियुक्त पर मझौलिया थाना में कांड संख्या 405/18 दर्ज है। यह मामला रतनमाला पंचायत के भगड़वा निवासी पंकज पांडे के द्वारा दर्ज कराया गया था. जिसमें धारा 307, 323, 324, 341 के अंतर्गत सदर डीएसपी पंकज रावत के द्वारा सुपरविजन रिपोर्ट में केस को सत्य पाया गया एवं गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया था. इस मामले में गिरफ्तार मोहन कुंवर पर दो पक्षों के बीच हुई खूनी मारपीट में षडयंत्र रचने का आरोप है।