रक्षाबंधन और बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को आदर्श नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।

रक्षाबंधन और बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को आदर्श नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
रक्षाबंधन और बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को आदर्श नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष भगतलाल मंडल ने किया। बैठक में रक्षाबंधन और बकरीद के त्यौहार को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की गई। आयोजित बैठक में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए रक्षाबंधन और बकरीद के त्योहारों को शांति और सौहार्द पूर्ण मनाने की अपील समाजसेवियों,जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता से की गई।नगर थानाध्यक्ष भगतलाल मंडल ने कहा कि आज कोरोना वैश्विक महामारी बहुत ही तेजी से अपना पांव पसार रहा है। वही पूरा लॉकडाउन लगा हुआ है।जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है,कि लोग अपने घर परिवारों के साथ ही खुशी से बकरीद एवं रक्षाबंधन का पर्व को मनाएं।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ईदगाह एवं मस्जिद ना जाकर अपने घर पर ही नवाज पढेंगे और रक्षाबंधन घर पर अपने परिवारों के साथ मनाएंगे ताकि कोरोना महामारी से बच सकें।वही ईद उल अजहा और रक्षाबंधन का पर्व बलिदान त्याग और भाई बहन के प्यार का पर्व है। इस पर्व में गिला शिकवा भूलकर एक दूसरे के गले मिलने का पर्व है। इस में अशांति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के समानित समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं सभी लोगों से अपील किया कि सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट ना करें।जिससे किसी को ठेस ना पहुचें। बैठक में जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि कुछ युवा सोशल मीडिया का उपयोग समाज के अशांति फैलाने के लिए कर रहे हैं। वहीं नगर थानाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर हमें सूचना दें, वही शराबी चोर उचक्के यदि समाज में अशांति फैला रहे हैं। उस मामले में भी हमें जानकारी दें।उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर 24 घंटे तक के लिए धारा 107 लगा दिया गया है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे। मौके पर सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,वार्ड पार्षद जुगनू आलम,मोहम्मद रब्बानी,पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद गयासुदिन,मोबिन अंसारी, मोहम्मद साबिर,मोहम्मद जाहिद अली, मोहम्मद नुरूल हुदा सहित मीडिया प्रभारी सुमन कुमार यादव एवं पुलिस प्रशासन एवं सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे।