मुजफ्फरपुर

योजनाओं की समीक्षा की गई मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के द्वारा

योजनाओं की समीक्षा की गई मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के द्वारा

न्यूज़ 9 टाइम्स मुजफ्फरपुर से विकास पांडेय क़ी ब्यूरो रिपोर्ट– आज जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक उद्यमी क्लस्टर योजना के तहत 20- 20 लाख के दो परियोजनाएं शुरू करने के बाबत जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया।जिले के बोचहां प्रखंड में लहठी(लाह की चूड़ी) निर्माण की एवं दूसरा सकरा में सेनेटरी पैड निर्माण हेतु कलस्टर का निर्माण किया गया है। प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ है।बोचहां में लहठी निर्माण से सम्बंधित एवं सकरा के समरस्तपुर पंचायत में सेनेटरी नैपकिन क्लस्टर के बारे में बताया गया कि समूह का गठन करते हुए खाता भी खुलवाया जा चुका है एवं सदस्यों का प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है।14 एवं 15 सितंबर को दोनों ही केंद्रों के समूह के सदस्यों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा साथ ही केंद्रों का निरीक्षण भी जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। उक्त दोनों परियोजना जिले के लिए चिन्हित पीएसयू बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पोषित की जा रही है।

साथ ही जिला औधोगिक नवप्रवर्तन योजना के अधीन भी क्लस्टर प्रारंभ होने जा रहा है ।औराई प्रखंड में रेडीमेड गारमेंट्स निर्माण, बंदरा में पेपर /कूट बॉक्स निर्माण, साहेबगंज में मोबाइल चार्जर और कटरा में फर्नीचर निर्माण।सभी क्लस्टर के लिए समूह का निर्माण, आगंतुक श्रमिकों की बैठक ,अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष का चुनाव हो चुका है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बन चुका है।निर्देश दिया गया कि दो दिन में कोऑपरेटिव सोसायटी एक्ट के तहत पंजीयन कराकर खाता खोला जाएगा ताकि समूह को पैसा हस्तांतरित हो सके और क्लस्टर निर्माण संबंधी कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके । उन्होंने जीएम ,उद्योग विभाग को सख्त लहजे में चेतावनी दी की दो दिन के अंदर पूरी कार्य- योजना प्रस्तुत की जाए। क्लस्टर निर्माण की प्रक्रिया की धीमी गति को लेकर जिलाधिकारी द्वारा नारजगी प्रकट की गई ।इसके लिए 02 दिनों के अंदर कागजी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।परियोजना राशि नवप्रवर्तन योजना के तहत जिला में आ चुकी है। खाता खोलते ही समूह के खाता में परियोजना राशि भेज दी जाएगी।

वही लहठी एवं सेनेटरी पैड कलस्टर में कार्य प्रारंभ है। उक्त दोनों का निरीक्षण 14 एवं 15 सितंबर को किया जाएगा। क्लस्टर में काफी संख्या में बाहर से आए आगंतुक श्रमिकों को रोजगार मिलेगा ।योजना का संचालन आगंतुक श्रमिक द्वारा ही होगा समूह में अधिक से अधिक श्रमिकों को जोड़ा जाएगा।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button