बगहा पुलिस जिला

युवा लोजपा चला गाँव की ओर पदयात्रा कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ ,

न्यूज़ 9 : बगहा/चौतरवा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः यूवा लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बगहा पुलिस जिला के विभिन्न गाँवो मे रविवार को युवा लोजपा चला गाँव की ओर पद यात्रा कार्यक्रम चलाया।जिसमे युवा जिला अध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने मकरी , मानपुर, बी बी बनकटवा, तिवारी टोला, मझौवा गाँव सहित एक दर्जन से अधिक गाँवो का दौरा किया गया। इस दौरान श्री द्विवेदी ने लोगों से केंद्र सरकार व बिहार सरकार कि उपलब्धियो को बताते हुए कहा कि सरकार का ध्यान पोषण और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर है, तथा टीकाकरण की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है । वही महिलाओं की देखभाल और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए बहु-मॉडल हस्तक्षेप के माध्यम से कुपोषण से निपटने की सरकार कि तरफ से अनोखी पहल शुरू की गई है । इसके लिए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है । स्वस्थ भारत एव समृध्द भारत के निर्माण में आप सभी की शक्ति कि जरूरत है । हम सभी को मिलकर कुपोषण के खिलाफ, गंदगी के खिलाफ, मातृत्व की समस्याओं के खिलाफ सफलता हासिल करनी होगी तभी ट्रिपल ए की हमारी ये ताकत देश को ए ग्रेड में रखेगी । सुरक्षित मातृत्व अभियान जो सरकार ने चलाया है उसकी अधिक से अधिक जानकारी आपको लोगों तक पहुंचानी है । गांव, दूर दराज के लोगों से मुलाकात करने के बाद महसूस होता है कि देश किस प्रकार से आगे बढ़ रहा है और आशा से भरा है जो देख कर विरोधी दल के लोग तो सिर्फ निराशा फैलाने में ही लगे हैं । प्रौद्योगिकी ने आज अनेक मुश्किलों को आसान कर दिया है । प्रौद्योगिकी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। हमारा फोन अनेक सवालों का जवाब है सरकार तो फोन के माध्यम से ही अनेक प्रकार की सुविधाएं सभी देशवासियों तक पहुंचा रही है । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि लोजपा जिला अध्यक्ष बृजेश्वर राव के साथ, रामान्द साह, अनिरूद्ध राव, राम भजू कुशवाहा, पवन राव, रोशन कुमार उपाध्याय, अवधेश यादव, अनवर अंसारी आदि उपस्थित रहे ।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button