गोपालगंज
यज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक।।

यज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक।।
न्यूज़ 9 टाइम्स:गोपालगंज से मृत्युंजय कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट:-
गोपालगंज सिधवलिया प्रखंड के बरहीमा मठिया गांव में हनुमान मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय मारुति महायज्ञ सह रूद्र महायज्ञ को लेकर बैठक कि गई यज्ञ का ध्वजारोहण दिनांक 4-2-2020 को होगा यज्ञ दिनांक 28- 5- 2020 को होगा कलश यात्रा 3-6-2020 पूर्णाहुति होगा।
यज्ञ में देश के दूरदराज से साधु संत आएंगे बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल तमाशे तथा मेले का आयोजन किया जाएगा बैठक में डॉक्टर सुभाष तिवारी प्रशांत तिवारी दीपक कुमार साहनी पप्पू कुशवाहा बच्चा तिवारी मोहन महतो भोला पांडे संजय शर्मा रामविचार प्रसाद विनोद पांडे सूचित गिरी अनूप तिवारी वशिष्ठ दास मास्टर पटेल आदि सभी भक्तगण उपस्थित थे