
मौसम विभाग ने चेताया बिहार में अगले 72 घंटे में भारी वर्षा की चेतावनी, नदियों के जलस्तर में हो रही है वृद्धि
न्यूज़ 9 : सेंटर डेस्क से रेहान नैयर की रिपोर्ट : उत्तर बिहार में नदियों के जलस्तर में जोरदार वर्षा के बाद फिर से तेज़ी नजर आ रही है । वहीं, नेपाल में भी बीते 24 घंटे में हुई भारी वर्षा के वजह से कोसी सीमांचल के जिलों में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है । इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 72 घंटे तक के लिए आफ़त की वर्षा का चेतावनी जारी किया है । बुधवार यानी आज हुई वर्षा आरंभ हो जाने के वजह से बाढ़ का खतरा बिहार पर मंडराने लगा है । मौसम विभाग के पूर्वानुमान को गौर करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने मधुबनी, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी व किशनगंज में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है । मधुबनी में अत्यधिक 135 mm वर्षा की संभावना है । नदियों में इस बीच उफान आना भी शुरू हो गया है ।
बागमती नदी का जलस्तर शिवहर में खतरे के निशान से 42 cm ऊपर है । दरभंगा जिले के सदर प्रखंड की 8 पंचायतों, कुशेश्वरस्थान की 14 पंचायतों एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी की 9 पंचायतों में अधवारा समूह, कमला बलान तथा बागमती के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है ।
बीते 24 घंटे के अंदर गंडक basin में 145 mm एवं कोसी basin में 75 mm भारी बारिश रिकार्ड किया गया । पहाड़ पर हो रही वर्षा के वजह से बागमती और कमला में भी उफान की संभावना जताई गई है । मौसमविदों के मुताबिक, नेपाल में अगले दो दिनों तक भारी वर्षा होने का अंदेशा है । 26 और 27 जुलाई को सामान्य से ज्यादा वर्षा होगी ।