
मौसम को करवट लेते हैं देवरिया शहर जलमग्न
न्यूज़ 9 टाइम्स: देवरिया से कुमारी प्रियंका की ब्यूरो रिपोर्ट:-
देवरिया शहर मे बरसात के पानी से बाढ़ जैसा हालत इन दो दिनों के भारी बारिस से देवरिया शहर पूरी तरह से जल मग्न हो गया है। इस समय शहर मे चारो तरफ पानी ही पानी दिखेगा शहर का नाला पूरा तरह से जाम हो चूका है। जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है।
।अलग से रुक रुक के लगातार जम के बारिश हो रहा है। जिससे शहर के कई काॅलोनियों मे पूरा तरह से जल मग्न हो गया है। जिससे कई घरो मे पानी घुस जाने से लोगो को दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है ।सरकारी कार्यालय से लेकर स्टेशन बसस्टैंड हर जगह दो से तीन फुट पानी भर गया है ।
अब भी भी लगातार बारिस हो रहा है। जिससे लोगो को कई तरह से दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है। अब देवरिया शहर भी भगवान भरोसे है, इस बरसात के पानी से जनता परेशान।