गोपालगंज

मौके पर पहुंची कुचायकोट थाना पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश

मौके पर पहुंची कुचायकोट थाना पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश

न्यूज़ 9 टाइम्स :गोप गोपाल कुचायकोट से दीपक दूबे की रिपोर्ट:-

कुचायकोट थाना क्षेत्र के एसएमडी कॉलेज नेचुआ जलालपुर मे इंटर का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोश छात्रों ने भटवा मोड़ पर एनएच 28 हाईवे को जाम कर दिया और प्रशासन स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।

हंगामा को लेकर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा कई वाहनों की लंबी कतार लगी रही सूचना मिलते ही कुचायकोट वीडियो दीपचंद जोशी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने लगे छात्रों ने मानने को तैयार नहीं थे ।

पुलिस को काफी आक्रोश झेलना पड़ा छात्रों ने अपनी अपनी मांगों पर अड़े रहे छात्रों का कहना है कि 1200 सौ छात्रों का एडमिशन हुआ और मात्र 365 छात्रों का ही एडमिट कार्ड आया है छात्रों ने कहा कि एडमिट कार्ड नहीं मिला तो कॉलेज पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा हम लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जामी 11:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक जाम लगा रहा थाने के

पुलिस अधिकारियों और छात्रों के बीच वार्ता के बाद हाईवे जाम से मुक्त कराया गया वाहनों की लगी रही लंबी कतार हाईवे जाम को लेकर 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही जाम में पर्यटक का भी बस फंसी रही कुचायकोट वीडियो दीपचंद जोशी पुलिस अधिकारी स्कूल प्रिंसिपल के बीच काफी देर वार्ता होने के बाद शांत हुए ।

वीडियो दीपचंद जोशी एसएमडी कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि यह मामला न्यायालय में लंबित है इसको लेकर 26 जनवरी को फैसला आने वाला है उम्मीद है कि हम लोग के पक्ष में नहीं फैसला आएगा उसके बाद आप आप लोग परीक्षा देना होगा

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button