नरकटियागंज

मोहम्मदपुर गांव में यौन शोषण के बाद जलाने से लड़की की मौत

मोहम्मदपुर गांव में यौन शोषण के बाद जलाने से लड़की की मौत

न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:–

पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर थाना अंतर्गत तुमकड़िया पंचायत के मोहम्मदपुर गांव की 19 वर्षीय यौन शोषण के बाद जलाने की मामला अब तूल पकड़ती जा रही है इसके संबंध में कई तरह की चर्चाएं ग्रामीणों के द्वारा चौक चौराहे पर शुरू हो गई है चाय की दुकान हो या बैठक जहां भी महिला और पुरुष एकत्रित हो रहे हैं यह चर्चा का विषय बनता जा रहा है जबकि घटना के संबंध में नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए बेतिया एमजेके में रेेेफर की गई थी जबकि स्थिति को गंभीरता से देखते हुए बेतिया एमजेके अस्पताल से पटना पीएमसीएच के लिए पीड़िता लड़की को पटना पीएमसीएच में ले जाने के क्रम में हाजीपुर के नजदीक अंतिम सांस ली इस घड़ी में  अपने आप से जूझती रही लेकिन अपने आप को मौत के हवाले कर दी जहां से परिजन ने फिर वापस बेतिया लाया और उसकी पोस्ट मास्टम करने के बाद परिजन को 2:30 बजे रात्रि में सौंप दी गई जैसे ही गांव में पीड़िता लड़की की लाश पहुंची गांव में मातम छा गया कुछ ग्रामीणों का कहना है अरमान अपने पिता के तीसरा पुत्र है जो अभी शिक्षा-दीक्षा कर रहा था कुमार बाग से डी एल ई का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया था  उसके पिताजी मदरसा में शिक्षक का काम करते हैं इसके बड़े भाई फर्नीचर का काम करता है किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण किया जाता है ग्रामीणों ने यहां तक बता दिया अनुसंधान में जिसे दोषी समझा जाता है वह निर्दोष निकलेगा दोषी कोई और होगा जबकि घटना सुबह7 :00 बजे की बताई जा रही है घर की अन्य औरतें पीछे खाना बना रही थी और घर के अगले रूम में पीड़िता उपस्थित थी घर की महिला ने बताएं कि हमने किसी को नहीं देखा लेकिन लड़की के भाई का कहना है कि अरमान के द्वारा मिट्टी तेल छिड़क के जलाया गया जबकि पीड़िता के घर से अरमान की घर की दूरी लगभग 300 से 500 के बीच में मीटर बताई जा रही है जबकि कई बुद्धिजीवी समाजसेवी ग्रामीणों का कहना है ऐसी घटना आज तक इस गांव में नहीं हुई हम लोग  इस घटना से चकित हैं जबकि लड़के के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं सिर्फ उन लोगों का यही कहना है अगर इंसाफ मिला तो निश्चित ही अनुसंधान में सब कुछ साफ-साफ नजर आएगा इस घटना के पीछे ऐसा भी हो सकता है कि अपनी बदनामी को छिपाने के लिए ऐसी घटना का अंजाम दिया जा सकता है गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है सबसे बड़ी बात जो आश्चर्यजनक है लड़की के जो पीड़िता है उसके परिजनों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि करीब डेढ़ माह पहले वह गर्भवती होगई थी उस दौरान अरमान से उसके साथ नाजायज तालुकात मगर इसी चीज का खंडन करते हुए कुछ लोगों ने दबे आवाज में बताया और कहा कि मेरा नाम नहीं आना चाहिए यह जो आज घटना का अंजाम हुई है उसमें अरमान और उस लड़की का प्रेम प्रसंग करीब 1 सालों से चला आ रहा था तो उस समय अरमान का बच्चा पेट में पल रहा था पहले क्यों नहीं ऐसी घटना का अंजाम दिया जबकि जिस दिन जलाई गई या जल गयी यह बहुत बड़ा प्रश्न बन गया है क्योंकि उसी दिन पंचो के द्वारा गांव में पंचायती होने वाली थी जबकि जिले के कप्तान नीताशा गुड़िया एवं अनुमंडल आरक्षी अधीक्षक सूर्यकांत चौबे ने कहा अनुसंधान जारी है इसमें लिप्त कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना भी बड़ा चलाक क्यों ना हो पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएगा चाहे इस घटना के पीछे किसी का भी हाथ है अनुसंधान में शीघ्र ही खुलासा हो जाएगा और वह व्यक्ति हमारी नजरों से दूर नहीं है जिसने इसका अंजाम दिया है बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button