मैनाटांड प्रखण्ड में दिलीप वर्मा ट्राफी में मोतिहारी बनाम बेतिया के बीच मोतिहारी विजयी

मैनाटांड प्रखण्ड में दिलीप वर्मा ट्राफी में मोतिहारी बनाम बेतिया के बीच मोतिहारी विजयी
न्यूज़ 9 टाइम्स:नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
मैनाटांड़ प्रखण्ड के स्टेडियम में दिलीप बर्मा ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले मैच में रविवार को सर्विस क्रिकेट क्लब मोतिहारी की टीम ने फिरोज इलेवन क्रिकेट क्लब बेतिया को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर बेतिया की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खो कर 140 रन बनाय। । जबकि 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में मोतिहारी की टीम ने 7 विकेट खोकर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैच को जिताने में आशू कुमार एवं विकास कुमार का बहुमूल्य योगदान रहा। ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली मोतिहारी की टीम को आयोजक पूर्व विधायक दिलीप बर्मा ने ट्रॉफी देकर हौसला बढ़ाया। साथ ही कहा कि खेल से आपसी भाईचारा और सौहार्द बढ़ता है।
हारे हुए टीम बेतिया को ट्राफी दिया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ झून्नू, गौरव कुमार, दीपक कुमार, चंदू कुमार, हरिओम कुमार, रवि उर्फ गुड्डू कुमार, सुनील रावत, भाजपा महामंत्री जयप्रकाश साह, नरसिंह माझी, प्रभु कुशवाहा, बनारसी साह, पूर्व मुखिया अरुण विक्रम शाह, गौरी शंकर सिंह,मधु शराफ, बूनीलाल पासवान, रामबिनय प्रसाद आदि शामिल रहे।