मृतक के पत्नी ने शराब मे जहर मिला कर पीलाने का अभियुक्तो पर लगाया गंभीर आरोप ।

मृतक के पत्नी ने शराब मे जहर मिला कर पीलाने का अभियुक्तो पर लगाया गंभीर आरोप ।
न्यूज 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
मामला बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना क्षेत्र की है। शराब मे जहर मिला कर पीलाने व मौत हो जाने की गंभीर आरोप लगाते हुए तीन लोगों के विरुद्ध मृतक के पत्नी शेरा बाजार चन्द्राहा गांव के रानी देवी ने बथुवरिया थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी मे पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इनके पति रमेश पटेल 4 सितम्बर को राशन वितरण कर रहे थे । तभी बथुवरिया गांव के दीनानाथ चौधरी, चन्द्रशेखर चौधरी व पकङी जमुनिया गांव के नान्हु यादव इनके घर आये। तथा इनके पति को बुला कर अपने साथ लेकर चले गये। रात्रि के करीब 12 बजे इनके पति को घर लेकर उक्त लोग आये। तभी पीड़िता के पति रमेश पटेल बेहोशी की हालत गिर गया। 5 बजे सुबह मे परिजनों ने इलाज हेतु बेतिया ले गया । जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया । गोरखपुर में ईलाज के क्रम में 8 सितम्बर की रात्रि मे मौत हो गई । हालांकि गोरखपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सुपुर्द किया। पीङिता ने एफआईआर मे कहा है कि उक्त सभी लोगों के द्वारा इनके पति को शराब मे जहर मिला कर पिलाई गई थी। जिससे इनके पति की मौत हो गई हैं। बथुवरिया थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस घटना की जांच मे जूट गई हैं । उन्होंने बताया कि घटना के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान शुरु कर दी है।