पश्चिम चंपारण

मुहर्रम त्योहार के अवसर पर ताजिया, सिपर अथवा जुलूस नहीं निकालने की अपील

मुहर्रम त्योहार के अवसर पर ताजिया, सिपर अथवा जुलूस नहीं निकालने की अपील

शस्त्र का प्रदर्शन, डीजे, लाउडस्पीकर, अखाड़े का आयोजन पर प्रतिबंध

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर पैनी नजर रखें साइबर सेल: जिलाधिकारी

अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर करें कड़ी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक

पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि चांद दृष्टिगोचर होने पर मुहर्रम का त्योहार दिनांक-30.08.2020 को मनाये जाने की संभावना है। मुहर्रम त्योहार में पैगम्बर मोहम्मद साहब के नाती हसन एवं हुसैन की शहादत को याद करके मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा गम मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर गृह मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा अनलाॅक-03 के तहत 31.08.2020तक के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है। जिसके अंतर्गत किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन या जमावड़े पर रोक लगायी गयी है। वहीं गृह विभाग, बिहार सरकार द्वारा भी अनलाॅक-03 की अवधि 06.09.2020 तक विस्तारित करते हुए सभी धार्मिक स्थलों को आमलोगों के लिए बंद रखने तथा किसी प्रकार का धर्मिक जमावड़ा नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड एवं बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के द्वारा भारत सरकार एवं बिहार सरकार के दिशा-निर्देशों तथा कोरोना संक्रमण को देखते हुए ताजिया, सिपर अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकालने, शस्त्र प्रदर्शन नहीं करने, डीजे/लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करने, सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखने एवं अखाड़े का आयोजन नहीं किये जाने की अपील की गई है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में तथा बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड एवं बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड द्वारा जारी अपील के मद्देनजर जिलेवासी भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए ताजिया, सिपर अथवा अखाड़े का कोई जुलूस नहीं निकाले, शस्त्र प्रदर्शन नहीं करें, डीजे/लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करें, सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखे एवं अखाड़े का आयोजन नहीं करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर जिले के विभिन्न स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस सशस्त्र बल सहित लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल पूरी तरह चैकसी बरतते हुए अपने-अपने कर्तव्यों का निवर्हन करेंगे। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिले में मुहर्रम त्योहार के अवसर पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना अथवा अशांति उत्पन्न होने की आशंका नहीं है, बावजूद इसके मुहर्रम त्योहार के अवसर पर शांति एवं सद्भाव कायम रखने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाए। साथ ही कोरोना महामारी अधिनियम तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के अंतर्गत लाॅकडाउन का अनुपालन कराने की कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट किये जाने पर तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों यथा-फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर साइबर सेल पैनी नजर बनाये रखेंगे। किसी भी प्रकार की आपसी सौहार्द एवं भड़काने वाले पोस्ट करने वाले व्यक्ति/संघ के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न पर्व एवं त्योहार के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सद्भावना एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का षड़यंत्र किया जाता है। किसी प्रकार के अफवाह फैलाने जाने की स्थिति में उनका खंडन तत्परतापूर्वक किया जाए एवं अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भादवि की धारा 133 (ए) तथा 505 (संशोधित) के आलोक में तत्परतापूर्वक कड़ी कार्रवाई की जाए तथा वैसे व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को जिस पर संज्ञेय अपराध करने की आशंका हो तो उसे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लेने का पूरा अधिकार पुलिस पदाधिकारी को है।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, निताशा गुड़िया ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सभी पुलिस अधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियिुक्त पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल पूरी चुस्ती के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में चैकसी बरतेंगे। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर भी तुरंत कार्रवाई की जाए। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा कई प्रकार की छोटी-मोटी घटनाएं की जाती है। ऐसे व्यक्तियों पर पैनी नजर रखते हुए उनके प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जाए तथा आवश्यकतानुसार सख्ती भी बरती जाए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button