पश्चिम चंपारण
मुर्गी लाने जाने के क्रम में बाईक सवार हुआ घायल बेहतर इलाज के लिये बेतिया रेफर किया गया ।

मुर्गी लाने जाने के क्रम में बाईक सवार हुआ घायल बेहतर इलाज के लिये बेतिया रेफर किया गया ।
न्यूज़ 9 : डी एन शुक्ला की रिपोर्टः रविवार के करीब २ बजे बेतिया पश्चिम चंपारण अन्तर्गत
मझौलिया थाना क्षेत्र के नोनोसती जगदीश पुर मुख्य मार्ग पर 55 आर डी पुल के समीप अनियंत्रित बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मोहम्मद अरशद हुसैन पिता अलीहसन अंसारी उम्र 25 वर्ष ग्राम, भानाचक निवासी के रूप में हुई है। जिसे इलाज के लिये ग्रामीणों के सहयोग से मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य लाया गया। डाक्टरों के उपचार करने के उपरांत स्थिती गंभीर बनी है। स्थिती को ध्यान में रखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिये डॉ मुहम्मद लुकमान ने बेतिया रेफर कर दिया।