मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस में लगी आग, हताहत की कोई खबर नही

मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस में लगी आग, हताहत की कोई खबर नही
न्यूज़ 9 : सेंटर डेस्क मुजफ्फरपुर से रेहान नैयर : बड़ी खबर आ रही है बिहार के मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति सुपरफास्ट मे बड़ा हादसा हो गया. दरअसल मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गयी. आग लगते ही वहां अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. सभी यात्री अपनी जान बचाने में लग गए. शहर से सटे ब्रह्मपुरा गुमटी के पास इंजन में आग लग गयी. आग लगने के बाद इंजन के ड्राइवर ने इंजन को मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचाया. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है यह हादसा ट्रेन के वायर में हुए शोर्ट सर्किट के कारण हुआ है. अचानक ही देखते देखते ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. आग लगने के बाद ट्रेन ड्राइवर ने सावधानी दिखाते हुए इंजन को ट्रेन से अलग कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचाया. हालांकि यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. शहर से सटे ब्रह्मपुरा गुमटी के पास इंजन में आग लगी है.
बता दें कि ट्रेन को फिर से चलाने की प्रक्रिया चल रही है. रेलवे कर्मियों को इस हादसे की सूचना दी गयी. कर्मियों ने काम शुरू कर दिया है. तत्काल स्टेशन मास्टर ने ट्रेन में दूसरे इंजन को जोड़ने का आदेश दिया है. फिलहाल ट्रेन से इंजन को जोड़ने का काम चल रहा है. अभी तक किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.