मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा से पहले पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए 24 घंटे कार्य प्रगति पर

मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा से पहले पोखर के सौंदर्यीकरण के लिए 24 घंटे कार्य प्रगति पर
न्यूज़ 9 टाइम्स : बगहा से नवल ठाकुर का रिपोर्ट :-
चम्पापुर गनौली पंचायत में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के संभावित यात्रा से पहले जल जीवन हरियाली मिशन के तहत हो रहे पोखर के सौंदर्यीकरण में सैकड़ों मजदूर 24 घँटे कार्यो को पूर्ण करने में लगे हुए हैं।जिसमें अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि भी तन्मयता से जुटे हुए हैं।कही कोई कमी ना रह जाये इसके लिये हरेक बिंदुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार कैम्प लगा कर जन समस्यायों को निपटारे में पिछले तीन दिनों से कार्यक्रम चला आ रहा है। कैम्प के अंतिम दिन भी लोगों का तांता लगा रहा।जिसमें पशु की चिकित्सा , मानव चिकित्सा,सभी प्रकार के पेंशनो जिसमें बृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन और भी तरह के पेंशन,विजली संबंधित समस्या,भूमि संबंधित,राजस्व एवं
भूमि सुधार जैसे कई समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है । बतादें कि जल जीवन हरियाली को लेकर बिहार सरकार सख्त है। सूबे में जहां भी सरकारी पोखर जीर्ण शीर्ण है ।उसको सरकारी अस्तर पर जहां जहां पोखर है। उसको चिन्हित कर कारवाई किया जा रहा है ।
इसके लिये जिले के सभी जिलाधिकारी इस कार्य को मूर्त रूप देने में जुट गई है ।