Breaking Newsडेली शेयरपश्चिम चंपारणबगहा पुलिस जिला

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को अपना योगदान देने के लिए लगातार पांचवें चरण में भी 500 से ज्यादा पौधों का किया गया रोपण ।

बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को अपना भरपूर सहयोग देने के लिए पांचवें चरण के चंपा महोत्सव का आयोजन मंगलपुर पंचायत मे समपन्न हुआ। जिसमें कल और आज मिलाकर 500 से ज्यादा वृक्षों का पौधों का रोपण किया गया। जैसा कि माननीय बिहार सरकार और जिला पदाधिकारी प. चंपारण के घोषित लॉकडाउन के कारण नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट बगहा ने अपने भीड़-भाड़ वाले समस्त कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। परंतु जो पौधा लोगों को देने के लिए मंगाया जा चुका है।वह सही रखरखाव के अभाव में नष्ट न हो। इस को देखते हुए।नैतिक जागरण मंच ने पौधा प्रेमियों तक पहुंचाने के लिए लगातार परिश्रम कर रहा है ।इसी को देखते हुए जहां कल नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने अपने खेत में मलेशियान सखुआ, महोगनी और सागौन रैन रेड के 400 से ज्यादा पौधा का रोपण करवाया। वही मंगलपुर निवासी संजीव पांडे और पठखौली निवासी द्विजेन्द्र नाथ पाठक को पौधा लगाने के लिए पौधा समर्पित किया।


चंपारण को पुनः चंपारण्य बनाने के लिए आज मंगलपुर में होने वाले विगत दिनों का कार्यक्रम जो लॉकडाउन के कारण स्थगित करना पडा था। उस कार्यक्रम को मंगलपुर के सम्मानित समाजसेवी रवीश मिश्र के यहां आयोजित हुआ। जैसा की ज्ञात है कि हमेशा किसी न किसी कार्यक्रम में मंच चंपा प्रेमियों को चंपारण को चंपारण्य बनाने के लिए चंपा फूल समर्पित करता है ।अतः आज समाजसेवी रवीश मिश्र को चंपा फूल देकर सम्मानित किया गया ।वहीं मंगलपुर पंचायत के मुखिया और आरती होटल के मालिक पशुपतिनाथ गुप्ता को भी चंपा फूल देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही मंगलपुर में गोल्डमोहर लगाने के लिए गोल्डमोहर के पौधों को भी समाजसेवी रवीश मिश्र को समर्पित किया गया।इतना ही नहीं बगहा-1 के रसेन्द्र प्रसाद को तेजपत्ता प्रदान किया गया।इस अवसर पर भाजपा के कई स्थानीय नेता जैसे ओम निधि वत्स,बलिराम मिस्र , वोधि मिश्र , विक्कू तिवारी ,सबलू दूबे मौजूद रहे ।इसके अलावे मंच के सदस्य अनुराग मिश्र भी कार्यक्रम में शिरकत किए। मौके पर मौजूद वोधि मिश्र ने नैतिक जागरण मंच द्वारा संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अलावे उन समस्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जब पेपर के माध्यम से हमसभी नैतिक जागरण मंच के कार्यक्रम को देखते हैं तो बहुत खुशी होती है। नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने समाजसेवी श्री रवीश मिश्र भूत पूर्व मुखिया श्री पशुपति नाथ गुप्ता, श्री बलिराम मित्र श्रीओम निधि वत्स के अलावे उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आप चंपा फूल को सुरक्षित संरक्षित एवं संवर्धित करते हैं।तो अगले वर्ष आपको अपने मंच से सम्मानित भी करेगा।

 

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button