माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने किया बाढ़ एवं सिंचाई प्रक्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/लोकार्पण एवं शिलान्यास/कार्यारम्भ

माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने किया बाढ़ एवं सिंचाई प्रक्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/लोकार्पण एवं शिलान्यास/कार्यारम्भ
पश्चिम चम्पारण जिले के 5082.004 लाख रुपये की 02 योजनाओं का हुआ उद्घाटन
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समूचे बिहार में जल संसाधन विभाग अंतर्गत बाढ़ एवं सिंचाई प्रक्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/लोकार्पण एवं शिलान्यास/कार्यारम्भ किया गया है। पश्चिम चम्पारण जिले के 5082.004 रुपये की लागत से पूर्ण कराई गई 02 योजनाओं का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिन 02 योजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें गंडक नदी के दाएं तट पर पीपी तटबंध के किमी. 28.00 से 35.00 एवं जी. एच. प्रभाग के किमी. 0.00 से 6.68 तक उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल है। इसके साथ ही गंडक नदी के दाएं तट पर पीपी तटबंध के किमी. 0.00 से 9.63 एवं टीआरएल-4 प्रभाग के किमी. 0.00 से 6.00 तक उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।