माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजनाओं के तहत क्रियान्वित योजनाओं का किया गया उद्घाटन/लोकार्पण

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजनाओं के तहत क्रियान्वित योजनाओं का किया गया उद्घाटन/लोकार्पण
समाहरणालय सहित पंचायत स्तर, वार्ड सस्तर पर कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से *आशुतोष_कुमार_बरनवाल* की ब्यूरो रिपोर्ट :-
नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा आज समूचे बिहार राज्य में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सात निश्चय योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत पक्की गली-नाली निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन/लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में जिले में भी विभिन्न पेयजल एवं गली नाली पक्कीकरण योजनाओं का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
उक्त उद्घाटन/लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय सभाकक्ष सहित पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर किया गया था जिसे अधिकारियों सहित जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर/वार्ड स्तर के माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा देखा-सुना गया। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम प्रसारण स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करवाया गया था।
नल-जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजनाओं के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन हेतु जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पंचायती राज विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।