बगहा पुलिस जिला
माघी अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर जनसैलाब देखने को मिला
न्यूज़ 9: बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः इंडो नेपाल सीमा के त्रिवेणी संगम पर यूपी बिहार के साथ नेपाल से भारी संख्या मे पहुंचकर लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। आपको बता दें कि कुम्भ को लेकर त्रिवेणी में लोगो का देर रात से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया जो अनवरत चल रहा है। माघी मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में स्नान का धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्व बताया जाता है। *जांच बन्द कर बॉर्डर को खोला गया* माघी अमावस्या पर इंडो नेपाल सीमा के त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं के भारी जनसैलाब को देखते हुए नेपाल और भारत सीमा पर जांच बन्द कर बॉर्डर को पूरी तरह खोल दिया गया है। रातभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर नेपाल और भारत दोनो ओर से बॉर्डर खुला रहा। वहीं श्रद्धालु बॉर्डर खुलने के बाद नेपाल जाकर स्नान किए। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाल्मीकि नगर पुलिस के साथ एसएसबी की टीम भी मुश्तैद है। वहीं नेपाल की ओर से भी भारी संख्या में जवानों को उतारा गया है।
