महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने व बूथों के भौतिक रिपोर्ट 3 दिन के अंदर जमा करे — डीआरङीए

महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने व बूथों के भौतिक रिपोर्ट 3 दिन के अंदर जमा करे — डीआरङीए
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा दो के सभागार में शुक्रवार को डीआरडीए निदेशक सह वाल्मीकिनगर विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव गिरी बूथ लेवल मतदाता पदाधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट ओं की एक बैठक संपन्न की गई । बाल्मीकि विधानसभा क्षेत्र 01 के पदाधिकारी , डीआरडीए निदेशक ने बीएलओ सहायक मतदान पदाधिकारी सभी को निर्देश दिया कि अपने मतदाता केंद्रों पर महिलाओं का मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करें। सूची में अगर महिलाओं का नाम नहीं है उन सभी का नाम फार्म 6 के तहत जोड़ा जाए। पंचायतों में जाकर वैसी महिलाओं को मतदान के लिए नहीं आती हैं। उन्हें मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा। वहीं दूसरी ओर सेक्टर पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि जितने भी मतदान केंद्र हैं उन सभी के रूट मैप, रैप,स्वदेनशील बूथों की जानकारी , साथ ही वैसे लोगों की भी पहचान करें। जो दबंग टाइप के हो और मतदाताओं को धमकाते हो इस तरह के व्यक्तियों की सूची सेक्टर पदाधिकारियों को सूचना देने को कहा गया। सभी लोगों को 3 दिन के अंदर अपने बूथों की पूरी जानकारी रूट मैप और बूथों में बिजली पानी आदि की व्यवस्था की पूरी जानकारी जमा करने का निर्देश राजेश कुमार ने दिया। शत प्रतिशत मतदान केंद्रों का सत्यापन कर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं ,नजरी नक्शा ,आदि की सूची निर्वाचन कार्यालय में जमा करें। चुनाव निष्पक्ष तरीके से पूरा हो सके।