महिला बुजुर्ग सम्मान समारोह में बोले विधायक लोकतंत्र में जनता ही है सम्मान की असली हकदार गोपालगंज

महिला बुजुर्ग सम्मान समारोह में बोले विधायक लोकतंत्र में जनता ही है सम्मान की असली हकदार गोपालगंज
न्यूज़ 9 टाइम्स :गोपालगंज कुचायकोट से दीपक दूबे की रिपोर्ट:-
हथुआ – हथुआ स्थित राज पेट्रोल पंप पर 102 विधानसभा क्षेत्र कुचायकोट के जदयू विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पांण्डेय के आवास पर कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सम्मानित व्यक्तियों को सामान्य समारोह के शुभारंभ की छटवे दिन शुक्रवार को जदयू विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पांण्डेय एवं श्री मुकेश कुमार पांण्डेय जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा सम्मान समारोह में।
छटवे दिन शुक्रवार को कुचायकोट विधानसभा के चार पंचायत कुचायकोट उचकागाँव सिसवाँ भोपतापुर चारों पंचायतों में लगभग 10000 मतदाता लोगों के विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पाण्डेय श्री मुकेश कुमार पांण्डेय जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया ।जिसमें युवा बुजुर्ग महिला बच्चे 102 कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के
विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय श्री मुकेश कुमार पांण्डेय जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा स्कूल बैग कंबल देकर सम्मानित किया ।गया वही जबकि पांचवी से लेकर आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया स्कूल बैग में कॉपी पेन सहित पानी के बोतल देखकर बच्चे सब को सम्मानित किया गया मौके पर चारों पंचायत के समस्त जनता भी रही।
कार्यकर्ता भी रहे मैवजुद
सोनू शाही रामजीत पासवान प्रदीप कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे
द्वारा 102 विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पाण्डेय श्री मुकेश कुमार पाण्डेय को सम्मान समारोह में माले के साथ सम्मानित किया गया।
वही मौके पर 102 विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पाण्डेय श्री मुकेश कुमार पाण्डेय जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हरोक पंचायतों में बस सेवा किया जा रहा है वही मौके पर विधायक श्री अमरेंद्र कुमार पाण्डेय श्री मुकेश कुमार पाण्डेय जिला परिषद अध्यक्ष पहुंचने वाली सभी लोगों से कहते हुए ।
भोजन करके अपने गांव के बस में जाकर बैठ जाना है सभी लोगों को 102 विधानसभा क्षेत्र के श्री अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय जी ने कहां