महागठबंधन ने पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति बंद होने पर किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन

महागठबंधन ने पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति बंद होने पर किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन
न्यूज 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :-
प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल कार्यालय के समीप शनिवार को एनएच 727 पर वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार के अध्यक्षता में महागठबंधन के नेताओं ने पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति बंद करने के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका । महागठबंधन नेताओं ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर उनके भविष्य पर खतरा बढ़ा दिया है। साथ ही साथ अति पिछड़ा वर्ग बच्चों के साथ भारत सरकार भेदभाव कर रही है। ताकि बिहार के अति पिछड़ा वर्ग के बच्चे सुविधा के अभाव में पढ़ न सकें।
उसी कारण अति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेदभाव कर रहे हैं। जिसको लेकर के महागठबंधन के सभी नेताओं ने मिलकर एनएच 727 पर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला जला कर घोर विरोध जताया है।
जनता दल यूनाइटेड के सांसद सुनील कुमार ,विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह और विधान पार्षद भीष्म साहनी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। शहर में महागठबंधन के नेताओं ने विरोध मार्च भी निकाला और फिर अनुमंडल के सामने पुतला दहन कर विरोध जताया।
भारत सरकार को महागठबंधन के नेताओं ने चेतावनी भी दी है जितना भी जुल्म करना है अति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के साथ भारत सरकार कर ले और अति पिछड़ा वर्ग के लोग चुनाव में इसका सबक भारत सरकार को जरूर सिखाने का काम करेंगे। सत्ता से उखाड़ फेंकने का भी काम महागठबंधन करेगा।#news9times