बगहा पुलिस जिला

मशान नदी के कटाव से सङक को समाजसेवियो ने अपने सहयोग से मरम्मत कराया ।

मशान नदी के कटाव से सङक को समाजसेवियो ने अपने सहयोग से मरम्मत कराया ।

न्यूज़ 9 टाईम्स: बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के सलहा बरिअरवा पंचायत के झारमहुई गांव में मशान नदी के बाढ़ के कटाव से ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य समाजसेवियो ने अपनी सहयोग से शुरु कर दिया है । ताकि ध्वस्त सङक पर आवागमन शुरु की जाये। झारमहुई गांव के समाजसेवी रफी अहमद, पूर्व सरपंच नजरें इमाम मशान नदी बाढ़ बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष खलिक कुरैशी, मो नसीम अख्तर, जयप्रकाश नारायण पाङेय समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से टूटे हुए सङक मदरसा इमदादुल ऊलूम ईदगाह मस्जिद इन्टर कालेज माध्यमिक विद्यालय और रायबारी महुआवा पंचायत को जोड़ने वाले गङ्ढे में तब्दील मुख्य सङक मे इट्ट का टुकड़ा व बोरी में भरकर बालू ध्वस्त सङक मे गिराया जा रहा है । ताकि सङक पर आवागमन शुरु कर दी जाये। उन्होंने बताया कि उनके व समाजसेवियो के आर्थिक सहायता से ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य कराई जा रही है । समाजसेवियो ने बताया कि मशान नदी के कटाव से सलहा-बरिअरवा व रायबारी-महुअवा पंचायत के विभिन्न गांवों के सङक ध्वस्त हो गया था। तथा आवागमन प्रभावित हो गई थी। सङक ध्वस्त हो जाने से आवागमन की परेशानी ग्रामीणों को करनी पडती थी । ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य को लेकर स्थानीय समाजसेवियो ने सहयोग मे अपना हाथ बढाया । तथा आर्थिक सहायता से ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य शुरु कर दी । उन्होंने बताया कि लगभग हजारों रुपये की लागत से ध्वस्त सङक मे इट्ट का टुकड़ा व बोरी में बालू भर कर सङक मरम्मती कार्य शुरु की गई । तथा आवागमन संपन्न कराई गई ।
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button