मशान नदी के उग्र रुप से आधा दर्जन पचायत के लोगों में दहशत

मशान नदी के उग्र रुप से आधा दर्जन पचायत के लोगों में दहशत
न्यूज़ 9 टाइम्स: बगहा व्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
मशान नदी के उग्र रुप धारण करने से
प्रखड बगहा एक के आधा दर्जन पचायत के लोगों में भय व दहशत का माहौल कायम है! मशान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से लोग ऊची जगह की तलाश में लगे हैं! लगातार तीन दिनों से मुसलाधार बारिश होने से मशान नदी समेत गडक नदी भी उफान पर है। जिससे लोगों मे दहशत व्याप्त है।
बगहा नगर समेत नगरपालिका क्षेत्र भी बाढ से पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है। तथा मशान नदी के ताडव से दर्जनों घरों में बाढ़ की पानी समा गई है! सिसवा बसतपुर पचायत में मशान नदी के बाढ़ से आवागमन प्रभावित हो गया है! तथा बाढ़ से सड़क पूल पुलिया भी ध्वस्त हो गई है! सलहा बारियारवा पचायत के झारमहुइ, अजमलनगर तमकुही जमुनिया,मुसहर टोली,सलहा ,जिगना, मुड़ीला और बारियरवा में मसान नदी के भीषण पानी से लोग भयभीत हो गये है!
तथा खोफ का माहौल कायम है! रेस्कियो के माध्यम से शमशाद के घरों से रस्सी के सहारे 6 लोगों को निकाला गया है! समाजसेवी नसीम अहमद रफी अहमद सरपंच नजरें इमाम खिलिफ कुरैशी शभू यादव आरीफ रज्जा अशोक प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि मशान नदी के त्रासदी से सैकड़ों एकड़ में लगाये गये धान,गन्ना की फसले बर्बाद हो गई है! एक दूसरे गांव से सम्पर्क मार्ग भी टूट गया है! साथ ही राय बारी महुअवा पंचायत के डीह टोला के मोरवा गांव की मसान नदी के भीषण कटाव के जद में बगहा अनुमंडल को बिजली सप्लाई पोल नदी में विलीन हो जाने से तीन सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है!