मलदहिया पोखरिया पंचायत में नल जल योजना हुआ फेल पाईप लाईन से पानी का रिसाव, ग्रामीणों के शिकायत पर भी मुखिया, वार्ड कमिश्नर ने नही दिया ध्यान

मलदहिया पोखरिया पंचायत में नल जल योजना हुआ फेल पाईप लाईन से पानी का रिसाव, ग्रामीणों के शिकायत पर भी मुखिया, वार्ड कमिश्नर ने नही दिया ध्यान
न्यूज़ 9 टाईम्स नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट : मलदहिया पोखरिया पंचायत के नल जल योजना 3 महीनें पहले ही चालू हुआ था। 3 महीनें के अंदर ही नल जल योजना के पाईप मे रिसाव शुरू हो गया हैं। पानी के रिसाव के कारण रोड पर पानी जमा हो जाता हैं। जिससे उस रास्ते से जानेवाले वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी से गुजरना पड रहा हैं। इस बात की शिकायत गुड्डन अंसारी नें वार्ड नम्बर 13 वार्ड कमिश्नर अफरोज आलम से कई बार शिकायत किया ताकि पाईप का रिसाव को रोक कर पानी को बर्बाद होनें से बचाया जा सकें। गुड्डन अंसारी और ग्रामीणों द्रारा स्थानीय मुखिया एजाज अंसारी को सुचना देकर समस्या से अवगत कराया गया लेकिन इस से भी ग्रामीणों को कोई लाभ नही मिला और लगातार पानी का रिसाव होकर पानी रोड पर बर्बाद होता रहा हैं। तब गुड्डन अंसारी और ग्रामीणों नें आक्रोश में आकर खुद पहुंच गए उस स्थान पर जहा से नल जल योजना के पाईप से पानी का रिसाव हो रहा था। ग्रामीणों नें मिल कर खुदाई कर उस पाईप लाईन का मरम्मत कर ठीक किया जिस से पानी का रिसाव रुका और प्रतिदिन जो हजारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा था वह रुक सका। सवाल यह है कि माननीय नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना नल जल के हर एक वार्ड मे भारी मात्रा में पैसा आवंटित हुआ उस पैसे का निकासी कर वार्ड में कार्य किया गया और महज 90 दिन में नल जल योजना के पाईप लाईन में पानी का रिसाव और इस कारण सडक पर पानी का ठहराव होना इस रास्ते से किसी का जनाजा ले कर जाने मे आ रही परेशानी का जिम्मेवार कौन हैं। नल जल योजना में अनियमितता के खिलाफ, बहुत सारे आवेदन एसडीओ बीडीओ अन्य पदाधिकारियों को दिया जाता हैं पर इन पदाधिकारी महोदय द्वारा जांच कर ठंडा बस्ता में रख दिया जाता है। ऐसे वार्ड, वार्ड सचिव, मुखिया एवं सम्बंधित ठिकेदार पर कार्यवाही क्यों नही होती हैं।