पश्चिम चंपारण

*मनुआपुल (बिहार) से तमकुही राज (उत्तरप्रदेश) तक प्रस्तावित सड़क के मार्ग रेखन का प्रस्ताव हुआ पास*

*मनुआपुल (बिहार) से तमकुही राज (उत्तरप्रदेश) तक प्रस्तावित सड़क के मार्ग रेखन का प्रस्ताव हुआ पास*

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

सड़क निर्माण होने के उपरांत बेतिया से तमकुही राज (उतरप्रदेश) की घट जाएगी दूरी

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-727 पर मनुआपुल (बिहार) से प्रारंभ होकर पटजिरवा, पखनाहा एवं उत्तरप्रदेश राज्य में पिपरा घाट एवं सेवरही के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-730 पर समाप्त होने वाले पथांश का मार्ग रेखन की सहमति हेतु आज समाहरणालय सभागार में अतिमहत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में माननीय सांसद, पश्चिम चम्पारण, संजय जायसवाल, माननीय विधायक, नौतन, नारायण साह, जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, कुंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच डिविजन, मोतिहारी, मो. नौशाद आलम, सहायक अभियंता, रंजीत कुमार, कनीय अभियंता,मनोज कुमार, ओएसडी, बैधनाथ प्रसाद आदि सम्मिलित हुए। उक्त महत्वपूर्ण मार्ग के मार्ग रेखन से संबंधित जानकारी पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से माननीय सांसद एवं माननीय विधायक को दी गई । बैठक में मार्ग रेखन की सहमति हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा आवश्यक सुधार करने की बात माननीय सांसद द्वारा कही गई ।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मनुआपुल से लेकर यूपी के सेवरही तक बनने वाली यह सड़क बेहद ही महत्वपूर्ण है। बेतिया से तमकुही राज (उत्तरप्रदेश) जाने में अभी 160 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है। नए मार्ग के बन जाने से बेतिया (बिहार) से तमकुही राज (उत्तरप्रदेश) जाने की दूरी बेहद कम अर्थात मात्र 40 किलोमीटर हो जाएगी तथा यह दूरी मात्र 1 घंटे में पूरी की जा सकेगी। कार्यपालक अभियंता, एनएच डिवीजन को निर्देश दिया गया कि इस सड़क के प्रस्तावित निर्माण हेतु मार्ग रेखन में बदलाव हेतु दिए गए आवश्यक निर्देशों का अनुपालन अविलंब किया जाए।

कार्यपालक अभियंता, एनएच डिविजन, मोतिहारी द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क के निर्माण हेतु अभी मार्ग रेखन पर सहमति दी गई है। अब इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा। डीपीआर अनुसंशित होने के उपरांत अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button