नरकटियागंजपश्चिम चंपारण
मध्य विद्यालय राजपुर मदन में दो माह से बाधित है मध्याहन भोजन, 333 बच्चों मे 37 बच्चे का उपस्थिति पाया।
न्यूज़ 9 : नरकटियागंज से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज प्रखण्ड के मध्य विद्यालय राजपुर मदन में पिछले दो माह से मध्याहन भोजन का संचालन नही हो रहा था। प्रधानाध्यापक गौरीशंकर गिरी ने बताया की 27.01.2019 के रात्रि मे विधालय का ताला तोडकर चावल की चोरी हो गई जिसकी सुचना 28.01.2019 को शिकारपुर थाना को आवेदन दिया गया और विभागीय अधिकारियों को सुचना दिया गया था तदोपरांत प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी श्री गगनदेव राम, एमडीएम पदाधिकारी और सीआरसी ने विधालय का जांच कर वरीय पदाधिकारी को सुचित कर दिया गया, मध्याहन भोजन क्यों नही बन रहा है जानने के लिए न्यूज 9 के रिपोर्टर ने एमडीएम पदाधिकारी से मोबाइल पर बात हुई। एमडीएम पदाधिकारी ने बताया की चावल का आवंटन नही हुआ था, लेकिन अब चावल का आवंटन हो गया हैं। सोमवार तक चावल चला जाएगा। जब प्रधानाध्यापक से 333 बच्चों मे से सिर्फ 37 बच्चे ही क्यों उपस्थित हैं पुछा गया तो प्रधानाध्यापक ने कोई भी स्पष्ट जवाब नही दिए। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनासती में मध्याहन भोजन सुचारू रूप से चालु पाया गया। विधालय मे नामांकित बच्चों का संख्या 534 हैं, शनिवार को कुल 189 बच्चों का उपस्थिति पाया गया।
